भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार 25 अक्टूबर की सुबह भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथ प्रभु के दर्शन के बाद विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा स्थान पहुंचे. उपराष्ट्रपति धनकड़ का राजस्थान से खास रहा नाता है क्योंकि उनका गांव झुंझनू है और चित्तौड़गढ़ जिले के सैनिक स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा को ध्यान में रखकर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मंत्री उदय लाल आंजना, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. 


साथ में रहा पुलिस का भारी जाब्ता


उनके आने से पहले ही विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सुरक्षा, स्वागत, कारकेड, रूट प्लान, एंबुलेंस समेत चिकित्सा व्यवस्था एयर क्रू की आवास भोजन एवं वाहन व्यवस्था सुरक्षा पास प्रवेश व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे थे. उनके आने के बाद भारी पुलिस बल साथ में रहा.


उपराष्ट्रपति धनकड़ ने कहा- विश्वास स्वरूपं को दोबारा देख खुशी हुई


उपराष्ट्रपति धनकड़ नाथद्वार विश्व स्वरूपं शिव प्रतिमा स्थान पहुंचे उससे पहले उनके स्वागत की तैयारियां हुई. उनके पहुंचने के बाद मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया. फिर कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे. उन्होंने सभी दीपावली की हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि बुलावे पर दूसरी बार यहां आने का मौका मिला है. दोनों बार देखकर बहुत खुशी हुई. उद्योगपति मदन पालिवाली ने जो सोच रखी थी इस प्रतिमा को बनाने के लिए उसे हकीकत किया है.


बता दें कि शिव प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम 29 अक्टूबर को शुरू होगा जो 6 नवंबर तक चलेगा. इसमें मुरारी बापू रामकथा पढ़ेंगे और रात के गायक कलाकार सहित अन्य कार्यक्रम होंगे.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: मल्लिकार्जुन खरगे की शपथ के बाद राजस्थान में फिर होगी सियासी हलचल? अगले साल होने हैं चुनाव