राजस्थान में लगातार साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ता जा रहा है. नव संवत्सर से करौली से शुरू हुई झड़प लगातार बढ़ती जा रही है. इसका हॉट स्पॉट भीलवाड़ा बनता जा रहा है. कुछ दिनों पहले यहां दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी. वह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि अब शहर के सांगानेर एरिया से वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि सांगानेर एरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना सामने आया. क्षेत्र के ही इस पर नेमीचंद खटीक ने वीडियो पेश कर रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. वीडियो में कथित तौर पर कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पेश परिवादी के अनुसार वीडियो में सांगानेर कस्बे में एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रैली निकाली गई थी, जिसमें करीब 500 व्यक्ति शामिल हुए थे. उनके हाथ में झंडे थे जो नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे थे. इस रैली में कुछ लोगों ने दुश्मन देश को जिंदाबाद बताते हुए, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इससे साथ ही राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसी परिवाद के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डेढ़ साल पुराना वीडियो
पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. जब से भीलवाड़ा में माहौल खराब हुआ है उसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है और भ्रामक जानकारी को शेयर नहीं करने की हिदायत दी है.
Rajasthan News: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, ब्यावर में भीषण गर्मी की वजह से युवक तोड़ा दम