Rajasthan News: राजस्थानी बच्चे का लोकगीत गाते वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं यूजर्स
राजस्थान के लोकगीत गाते एक बच्चे की वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी देव चौधरी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किये है, जिसे ढाई लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
कहते हैं भारत प्रतिभाओं की खान है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. देश की उन्हीं प्रतिभाओं में से एक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस बात पर पूरी तरह से सहमत होंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर मारवाड़ के एक छोटे से लड़के की, राजस्थानी लोकगीत गाते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो को शेयर आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा लड़का पहले से ही एक लोक कलाकार हैं, जिन्हें राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी अंदाज और सुरीली आवाज से नेटीजन पर जादू कर दिया है. दिख रही वीडियो में उन्होंने काली जैकेट और चमकदार पगड़ी के साथ, कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. उनके साथ ढोलक और हारमोनियम पर दो लोग दिख रहे हैं, जो उनके लोकगीत की सुर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं.
इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन। हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार 👏👏 pic.twitter.com/LVjSj0o1f3
— Dev Choudhary (@DevChoudharyIAS) February 1, 2022
इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने लिखा है, "इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन. हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार. वहीं रीमा प्रसाद नाम के एक यूजर ने लिखा है, "इस नन्हें कलाकार का नाम डालिये ट्वीट में ,मैं कई दिनों से सर्च कर रही हूं." जिसका जवाब देते हुए मालिक खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए, लड़के का नाम छोटू खान मंगनियार बताया है. कुलदीप नाम के एक यूजर ने लिखा है, "राजस्थान की पवित्र धरा के एक छोटे से कण में भी एक मनमोहक खुशबू हैं जो इस दृश्य को देखते ही पता लग रहा है."
वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "इस नन्हें चैंपियन को प्यार और आशीर्वाद.
Love and blessings for this little champ 💖
— Suvidha Yadav (@YadavSuvidha) February 1, 2022
इस छोटे बालक के लिए शब्द नहीं है प्रशंसा के लिए ।
— Anshul Pachauri (@AnshulPachauri2) February 1, 2022
अद्भुत , अकल्पनीय, मास्टर ब्लास्टर
राजस्थान की लोक गीत बहुत ही मधुर और अर्थपूर्ण होती है, जब भी सुनता हूं मजा आ जाता है।
— Sanjeev Gupta (@sanjeevkumarg20) February 1, 2022
God bless the young folk singer.
— Manan Bhatt (@mananbhattnavy) February 1, 2022
https://t.co/wbwLxEblNH
— Malik Khan (@JameelMehar5) February 1, 2022
छोटू खान मंगनियर
ये पैदा नहीं अवतार लिया है बालक
— PANKAJ YADAV (अखीलेशियन) (@PANKAJY20332746) February 1, 2022
I can't understand the meaning of song but his voice is so cute.
— Native Red (@NativeRed3) February 1, 2022
Simply beautiful 🙌🏼, god bless Marwad 🙏🏼🇮🇳
— Suchitra Ella (@SuchitraElla) February 1, 2022
Cute boy 🥰🥰🥰♥️♥️
— Ramesh Rohlaniya❤️❣️💕 (@Ramesh22278627) February 1, 2022
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन शहरों में बारिश का अनुमान
Rajasthan News: पुलिस बनी हैवान, बच्चों ने नहीं सुना हॉर्न, तो गाड़ी से उतर बेरहमी से पीटा