Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज सुबह 'बजट ब्रीफकेस' लेकर मुस्कुराते हुए विधानसभा पहुंचे. ठीक 11 बजे उन्होंने बजट पेश करना शुरू कर दिया. लेकिन 5 मिनट बाद ही सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू हो गया. ऐसा पहली बार हुआ जब बजट पेश करते वक्त राजस्थान की विधानसभा में हंगामा हुआ हो. 


इस बीच राजेंद्र राठौड़ ने कहा, इसे भी ऐतिहासिक बना दिया. फिर चेयर पर खुद स्पीकर सीपी जोशी खड़े हो गए. बहुत देर तक हंगामा चलता रहा. गुलाबचंद कटारिया को बार-बार स्पीकर बोलते रहे कि ये व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा बल्कि बाहर चला जाऊंगा. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा है. फिर स्पीकर ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर विधान सभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करता हूं. इसके बाद धीरे से आवाज अशोक गहलोत की भी आई कई कोई बात नहीं. अब 11:45 बजे कार्यवाही वापस शुरू होने की उम्मीद है.


शांत नहीं हुआ विपक्ष 


स्पीकर ने खूब शांत कराने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ हंगामा करते रहे. इसे देखकर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बैठीं हुईं हैं और आप लोग हंगामा कर रहे हैं. पूरा देश यूट्यूब पर देख रहा है. अपना रिकॉर्ड खराब है क्या? शांत हो जाइए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पढ़ते चले गए. इसके बाद अशोक गहलोत ने कहा सॉरी?


विपक्ष ने कहा बजट लीक हो गया. इसके बाद हंगामा होने लगा. अशोक गहलोत ने कहा कि थोड़ा सब्र रखिये अच्छा लगेगा. इसके बाद अशोक गहलोत फिर पढ़ने लगे युवा और कल्याण विभाग लेकिन इसपर विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बजट पढ़ने से रोक दिया. इसी बीच हंगामा बढ़ता चला गया. स्पीकर बोले-मेरा काम है, आप कौन है बताने वाले। स्पीकर-बोले मैं पैर पर खड़ा हूं. कटारिया जी आप गलत परम्परा डाल रहे हैं. स्पीकर ने कहा पहले आप सदस्यों को बैठाइए फिर मैं सुनूंगा.


यहां भी है पूरी सजीव प्रसारण की व्यवस्था 


राज्यसरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार कृषि विभाग के माध्यम से 200 कृषि विज्ञान केंद्रों, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 2350 राजकीय एवं निजी कॉलेजों और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगरपालिका क्षेत्रों में 350 स्थानों पर राज्य बजट का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। ई-मित्र प्लस केंद्रों पर भी बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न टीवी चैनल्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं वेबसाइट पर भी राज्य बजट का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।


ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2023 Live: 5 मिनट भी नहीं बोल पाए सीएम अशोक गहलोत, भारी हंगामें के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित