Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी. वहीं इस घटना के बाद से ही लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि चार महीने पहले ही विजय की शादी हुई थी और कुलगाम ब्रांच में ज्वॉइन किए हुए एक हफ्ता ही गुजरा था. उनकी हत्या के बाद उनके परिवार का बुरा हाल है. वहीं इस बीच मृतक विजय कुमार के पिता का बयान सामने आया है.
'परीक्षा की कर रहा था तैयारी'
विजय कुमार के पिता ने कहा, "दूरदराज के छोटे बैंकों में पीओ प्रबंधक होता है. वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था ताकि वह ब्रांच मैनेजर बन सके और किसी दूसरे राज्य में स्थानांतरित हो सके. हम चाहते थे कि वह राजस्थान आए, लेकिन सब कुछ भगवान की मर्जी से होता है."
सीएम गहलोत ने की निंदा
वहीं राजस्थान के बैंक मैनेजर की हत्या की सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी निंदा की है. सीएम ने ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों की तरफ से हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं." एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है. केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों की ओर से हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
4 महीने पहले ही हुई थी शादी
बैंक मैनेजर विजय कुमार हनुमानगढ़ नोहर के भगवान गांव के रहने वाले थे. चार महीने पहले ही विजय की शादी हुई थी. एक महीने पहले ही पत्नी विजय के साथ गई थी. पिता ओमप्रकाश बेनीवाल सरकारी स्कूल में टीचर हैं. वहीं विजय का छोटा भाई अनिल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही विजय ने कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था. वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे.
बैंक में घुसकर मारी गोली
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने इलाकाई देहाती बैंक के कर्मचारी विजय कुमार को बैंक परिसर के अंदर गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें