Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और सांसद सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी को अनुशासित और कैडर बेस्ड पार्टी माना जाता है, लेकिन विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में इसका उलटा ही देखने को मिला. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने हंगामा करते हुए भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) के सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उलझ गए. हालांकि पुलिस ने बीच बचाव कराते हुए मामले को शांत कराया.

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार (18 जनवरी) को भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव सैदपुरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था. संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रंजीता कोली भी आईं थीं. सांसद रंजीता कोली को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है, क्योंकि सांसद पर कई बार हमला हो चुका है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भीड़ थी और सुरक्षाकर्मी सांसद रंजीता कोली की सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाये रखने के लिए खड़े थे.

 


 

भारत संकल्प यात्रा में काफी देर तक हुआ हंगामा

वहीं सुरक्षाकर्मियों द्वारा भीड़ को हटाने के दौरान कुछ बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए और वह सुरक्षाकर्मियों से उलझते हुए नजर आए.  इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी नेताओं के बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गई. वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच हंगामा होता रहा. वहीं अब बीजेपी के कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जो हंगामा खड़ा किया गया उसकी हर जगह चर्चा हो रही है. खासकर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बीजेपी कार्यकर्ता सुरक्षाकर्मियों से उलझ रहे हैं.