Vipra Mahakumbh In Kota: कोटा में रविवार को ब्राह्मण समाज का महा विप्र महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. विप्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को दशहरा मैदान में विराट महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में विप्र समाज अपनी विभिन्न मांगों को केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष रखेगा. इस दौरान समाज की दशा और आगामी दिशा को लेकर भी गहन विचार मंथन किया जाएगा. महाकुंभ में राजस्थान के सभी जिलों से तकरीबन दो लाख विप्र बंधु सम्मिलित होंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ 11 वैदिक ब्राह्मण द्वारा शंखध्वनि के नाद और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा भगवान परशुराम की पेंटिंग बनाई जाएगी. दशहरा मैदान में तीन मंच तैयार कराए जा रहे हैं. जिन पर संतजन, बाहर से आए हुए अतिथिगण और स्थानीय नेता विराजमान होंगे. कार्यक्रम के लिए चार लाख वर्ग फीट का पंडाल तैयार कराया जा रहा है.
विप्र महाकुंभ के अवसर पर शहर भर को भी भगवा पताकाओं और भगवान परशुराम के कटआउट से सजाया जाएगा. जगह-जगह हजारों तोरण द्वार लगाए जाएंगे. महाकुंभ में सभी राजनीतिक दलों से जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर टिकट की मांग की जाएगी.
सभी जिलों में ब्राह्मण व्यक्ति को मिले टिकट
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ब्राह्मण प्रतिनिधि को टिकट देने की मांग को लेकर इस महाकुंभ में चर्चा होगी. प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी और महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक और संस्थापक सुशील कुमार ओझा एक दिन पहले ही कोटा पहुंचेंगे. वैभव दाधीच ने बताया कि हाड़ौती की धरा पर ऐतिहासिक महाकुंभ होगा. जिसे लेकर हर चौराहे को लाइटों से सजाया जा रहा है.
कई विधायक और सांसद भाग लेंगे
महाकुंभ में नारायण पंचारिया राजस्थान के पूर्व राज्यसभा सदस्य, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और संयोजक, इंदौर के विधायक संजय शुक्ला, जनहित पार्टी (प्रगतिशील) के राष्टीय अध्यक्ष संजय त्यागी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, विधायक धर्मनारायण जोशी, कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, राजस्थान बीजेपी के महामंत्री बजरंगलाल शर्मा, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता पूजा कपिल मिश्रा, सेवानिवृत आईएएस जीपी शुक्ला, सेवानिवृत आईपीएस लक्ष्मण गौड़, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा और एसडी शर्मा पूर्व मंत्री देवस्थान बोर्ड सहित अन्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई मठाधीश्वर, साधु संत शामिल होंगे.
ईडब्ल्यूएस आरक्षण को बढ़ाने की मांग
हाड़ौती की धरती पर विप्र समाज हुंकार भरने के लिए तैयार है. महाकुंभ के दौरान सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 14 फीसदी करने, ईडब्ल्यूएस के प्रावधानों को अन्य आरक्षण व्यवस्थाओं की समान करने और पात्रताधारियों के हितार्थ कल्याणकारी योजना लागू करने की मांग की जाएगी. साथ ही प्रत्येक जिला स्तर पर वेद विद्यालय खोले जाएं. जिससे भारतीय संस्कृति और वैदिक ज्ञान की परंपरा आगे बढ़ सके.
जिला स्तर पर ब्राह्मण समाज के छात्रावास के लिए 10 बीघा भूमि आवंटित करने, मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर ट्रस्ट और कमेटी को सौंपने, मंदिर माफी की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर मंदिर के संचालन पुजारी परिवार को खातेदारी अधिकार देने की मांग की जाएगी. साथ ही विप्र कल्याण आयोग का गठन किए जाने की भी मांग की जाएगी.