Watch: लंपी वायरस से पीड़ित गाय दवा लेने पहुंची मेडिकल स्टोर, सोशल मीडिया पर Video Viral
जालौर जिले के वायरल वीडियो में एक गाय मेडिकल स्टोर पर पहुंचती है और मेडिकल स्टोर के मालिक उसे गुड़ में डालकर दो गोली देते हैं. इससे गाय को राहत मिलती है जिसके बाद गाय रोजाना स्टोर पहुंचना शुरू हो गई.
Rajasthan Viral Video: बेजुबान गोवंश पर लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease) के संक्रमण का कहर जारी है. वहीं राजस्थान (Rajasthan) में लाखों गोवंश संक्रमित हो चुके हैं. गायों में इस संक्रमण के कारण लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा हैं. प्रदेश में हजारों की तादाद में गोवंश की मौत भी हो चुकी है. वहीं इस लंपी बीमारी पर राजनेताओं का आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चल रही है. गोवंश को संक्रमण से बचाने के लिए सरकारे दावे भी कर रही हैं.
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक गाय मेडिकल स्टोर पर पहुंचती है और मेडिकल स्टोर के मालिक उसे गुड़ में डालकर दो गोली देते हैं. इससे गाय को राहत मिलती है जिसके बाद गाय रोजाना मेडिकल स्टोर पहुंचना शुरू हो गई. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
गाय रोजाना खुद ही पहुंचती है दुकान
बेजुबान लंपी संक्रमण से ग्रषित गाय ने अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंची. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकान पर पहुंच कर गाय दुकानदार से कुछ मांग रही हैं. बेजुबान गाय के एहसास को समझते हुए दुकानदार भी उसे दर्द व संक्रमण से राहत मिले ऐसी गोली गुड़ में मिलाकर दे रहा है. दरअसल जालौर जिले के सांचौर के सरस्वती मेडिकल स्टोर के मालिक रमेश बिश्नोई ने बताया कि पिछले एक महीने से यह गाय सुबह और शाम मेरी दुकान पर आती है.
लंपी ग्रषित गाय पहुंची दवाई लेने मेडिकल स्टोर वायरल हुआ वीडियो @DrSatishPoonia @ashokgehlot51 @gssjodhpur @PMOIndia @AmitShah @myogiadityanath @ABPNews @srameshwaram @iampulkitmittal @santprai @pravinyadav pic.twitter.com/jpIyhUri7p
— करनपुरी (@abp_karan) September 14, 2022
गाय को मिल रही राहत
यह गाय लंपी बीमारी से ग्रसित है जब मेरे स्टोर पर आई तो मैंने देखा गाय को लंपी संक्रमण हो चुका है. मैंने सुन रखा है इस बीमारी में गाय को बहुत अधिक दर्द व खुजली होती हैं तो मैने दर्द कम करने की गोली व खुजली कम करने की एविल गोली को गुड़ में डालकर पहले दिन दी. इससे गाय को काफी राहत मिली तब से गाय रोजाना सुबह शाम मेरे स्टोर पर आती हैं. अब गाय बिल्कुल तंदुरुस्त हो चुकी है.