Rajasthan Viral Video: देश में बसने वाली अधिकतर ग्रामीण आबादी आज भी अपने अंदर परंपरा और संस्कृति को संजोए हुए है. इसी का एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ जिसमें राजस्थान (Rajasthan) के 70 साल के बुजुर्ग भजन संध्या के मौके पर किसी युवा की तरह पारंपरिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस डांस के कुछ मूव्स ऐसे हैं जो युवाओं के लिए भी करना मुश्किल हो सकता है लेकिन बुजुर्ग बहुत ही सहजता से करते दिख रहे हैं. 

 

 नृत्य करने वाले इस बुजुर्ग का नाम रावतारामजी चौधरी भोरड़ा है जिन्हें एक लोक गीत सुनकर काफी जोश आ गया. इस गीत के बोल थे, -'बिणजारी ऐ हस-हस बोल, राजी-राजी बोल, बातां थारी रह जासी....' गीत सुनते ही वह गायकों के बीच में खड़े हो गए और फिर थिरकने लगे. उन्हें डांस के ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि हर कोई हैरान रह गया. एक वक्त ऐसा भी आया जब वह गाने के बीच में कार्टव्हील करने लग गए. व्यक्ति की उम्र के हिसाब से यह बहुत ही हैरान कर देने वाला करतब था. 


 


 

वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा पसंद, बुजुर्ग के कायल हुए लोग
राजस्थानी संस्कृति और लोक परंपराओं को संजोए हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'जो अपनी संस्कृति को जो भूल जाते हैं. वो खिले फूल डालियों में सूख जाते हैं.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई लेकिन इस वीडियो में राजस्थानी बुजुर्ग के जोश को साफ तौर पर देखा जा सकता है जो एकतरह से युवाओं को प्रेरित करता लगता है.