Bharatpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. सभी राजनीतिक पार्टियां जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक रथ, रैली, नुक्कड़ नाटक जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में लगभग 5 हजार विद्यार्थियों द्वारा ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर वृहद मानव कलाकृति का आयोजन किया गया. इस मौके पर नव-मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मॉक पोल करवाकर मतदान प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई. इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे.


 मतदान करने की ली शपथ


कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ जहां हजारों लोगों व बच्चों ने मतदान करने व मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लगभग 5 हजार विद्यार्थियों द्वारा ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर वृहद मानव कलाकृति का आयोजन किया गया. उसके बाद सभी लोग मतदान करने और मतदान के लिये लोगों को जागरूक करने की शपथ लेकर कार्यक्रम से विदा हुए.


क्या कहना है जिला कलेक्टर का 


जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और जिसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. जिसके लिए आज जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 5 हजार विद्यार्थियों द्वारा ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर वृहद मानव कलाकृति का आयोजन किया. प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम भाग लिया है और मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. 


जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया की आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत आज बुधवार 8 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में लगभग 5 हजार विद्यार्थियों द्वारा ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर वृहद मानव कलाकृति का आयोजन किया गया. 


स्वीप कार्यक्रम के अभियान में एनसीसी, स्काउट के बच्चे थे शामिल


स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद दाता राम के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत उक्त अभियान का उद्देश्य आमजन को मतदान की महत्वता बताते हुए मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. स्वीप कार्यक्रम के अभियान में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने भाग लिया.


ये भी पढ़ें: राजस्थान: अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने भले ही मिलाए हाथ, लेकिन कांग्रेस के सामने हैं 3 चुनौतियां