Kota News: कोटा (Kota) में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ने ही अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कोटा में बैठक की. एआईसीसी, पीसीसी के निर्देश पर विधानसभा आधार पर चुनावी प्रकिया को लेकर आईसीसी द्वारा नियुक्त कोटा बूंदी लोकसभा के प्रभारी इंद्रविजय सिंह गोहिल ने बैठक ली. विधानसभा चुनाव प्रभारी इंद्रविजय सिंह गोहिल (Indra Vijay Singh Gohil)ने कहा कि इस बार सबका भ्रम टूटेगा.


राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की योजनाओं जिसमें हेल्थ स्कीम,ओपीएस,पेंशन,बस्तियों का नियमन कर गरीबों को पट्टे जैसी सैकड़ों योजनाओं से आमजनता को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री मोदी जी थे उन्होंने केवल धर्म की राजनीति की. आपस में भेदभाव की स्थिति पैदा कर आपस में लड़वाने का कार्य किया. कोटा जैसा विकास गुजरात के किसी भी शहर में नहीं दिख रहा है.


देश की जनता बीजेपी को दिखाएगा आइना- गोहिल
गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी दिलाने से लेकर देश जोड़ने का कार्य किया है जिसका नतीजा यह निकला राहुल गांधी को मोदी सरकार के इशारे पर षड्यंत्र के तहत गुजरात की कोर्ट ने 2 वर्ष की सजा दी. राहुल गांधी की एक दिन में ही लोकसभा सदस्यता रद्द कर बंगला खाली करवाने के आदेश मोदी सरकार के इशारे पर दिए गए, जो न्याय संगत नहीं था. सोची समझी साजिश के तहत था. सुप्रीम कोर्ट ने न्याय संगत फैसला देकर मोदी सरकार को आइना दिखा दिया है और अब देश की जनता आइना दिखा देंगी.


भाजपाइयों के द्वारा फैलाया जा रहा झूठ - गोहिल
संभाग प्रभारी कैलाश मीणा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ दिलाएं और हर गली, मोहल्लों में जाकर भाजपाइयों के द्वारा फैलाया जा रहा झूठ का जवाब जनता को शालीनतापूर्वक दें. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने दाधीच भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड के लोगों के घर-घर पर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं के बारे में जानकारी दें और उनको पूरा लाभ दिलाने का काम करें. 


ये भी पढ़ेंRajasthan Election 2023: अर्जुन मुंडा कल आएंगे उदयपुर, आदिवासी क्षेत्र के 1200 जनप्रतिनिधियों से करेंगे बैठक