Sardarshahar Bye-Election 2022: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा. यह सीट  त्रिकोणीय मुकाबले में आ चुकी है. बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं कांग्रेस को अपनी सीट बचानी है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी भी यहां मजबूती से अपना दावा पेश कर रही है. यहां पर 75000 जाट वोटर्स हैं. वहीं सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद यहां बड़ा चौकाने वाला परिणाम हो सकता है. इस उपचुनाव का 8 दिसंबर को परिणाम आएगा.  


बीजेपी, आरएलपी और कांग्रेस नेताओं ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का गृह जनपद होने के नाते उनकी लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले आठ उपचुनाव में कांग्रेस छह सीटों पर जीती है ,और बीजेपी को बस एक सीट पर जीत मिली है. आरएलपी को भी एक सीट पर जीत मिली है.


अनुमानित वोटर्स की संख्या
सरदारशहर सीट पर कुल  289500 मतदाता हैं. जिनमें ग्रामीण 219500 और शहरी 67000 मतदाता है. इनमें जाट -74500, हरिजन-55000, ब्राह्मण-40500,मुसलमान- 23000, राजपूत-20000, माली-10000, कुम्हार-8000, स्वामी-8500, अग्रवाल-4000, जैन-4000, सोनी-8000, सुथार-7000 और सिद्ध 7000 के आसपास है. इसमें जाट वोटर्स सबसे बड़े निर्णायक की भूमिका में है.



अपराध को बीजेपी ने बनाया बड़ा मुद्दा
इस बार सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक पींचा मैदान में हैं. ये कई बार यहां पर चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी ने अपराध को बड़ा मुद्दा बनाया है. राजू की हत्या के बाद बीजेपी ने  शेखावटी में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा है.  सतीश  पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने रोड शो में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से सरदारशहर में 8 तारीख को कांग्रेस पार्टी पस्त होगी. प्रदेश में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट, दुष्कर्म, गैंगरेप आदि वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में स्कूल, अस्पताल, सड़क, घर कहीं भी आमजन सुरक्षित नहीं हैं.


हनुमान बेनीवाल ने भी किया प्रचार और रोड शो किया
वहीं त्रिकोणीय मामले में आने के लिए आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूड के पक्ष में सांसद हनुमान बेनीवाल और पार्टी विधायकों ने रोड शो किया. बेनीवाल ने भी अपराध को मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा पुलिस तंत्र फेल हो गया है. बेनीवाल ने डीजीपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया के जरिए सीएम से भी जवाब मांगा.यही बात यहां पर हो रहे उपचुनाव को त्रिकोणीय बना रही है. यहां पर राजू ठेहट की हत्या बड़ा मुद्दा बना गया है.


चूरू जिले की 6 सीट में से 3 कांग्रेस के पास
चूरू जिले की 6 सीट में से 3 कांग्रेस के पास हैं. सरदारशहर सीट पर 1952 से लेकर 2018 तक हुए 15 चुनावों में से 9 बार कांग्रेस जीती है. इस सीट पर बीजेपी केवल दो बार 1980 और 2008 में ही जीती है. सरदारशहर से 1952 से लेकर 1972 तक कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद चार बार विधायक रहे थे. भवंरलाल शर्मा यहां से चार बार कांग्रेस और दो बार लोकदल- जनता दल से जीते थे.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड, जयपूर में 11 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में कैसा है मौसम