Bharatpur News: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
Bharatpur News: भरतपुर के महारानी जया कॉलेज व रामेश्वरी देवी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की संख्या ज्यादा है. वहां पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी रहेगी.
Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) में छात्रसंघ चुनाव (student union election)के लिए मतदान कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा. भरतपुर संभाग के सबसे बड़े कॉलेजों महारानी श्री जया कॉलेज(Maharani Shree Jaya College) और रामेश्वरी देवी गर्ल्स कॉलेज(Rameshwari Devi Girls College) में चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कॉलेज के बाहर बैरिकेटिंग की गई है साथ ही जिस छात्र के पास आई कार्ड होगा उसी छात्र - छात्रा को कॉलेज में मतदान में भाग लेने के लिए प्रवेश दिया जाएगा.
महारानी श्री जया कॉलेज और रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय के छात्रों को आज शाम 5 बजे तक आई कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. मतपेटियां तैयार कर ली गई हैं. महारानी श्री जया कॉलेज में करीब 6000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जबकि रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में 2615 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते नजर आए.
क्या कहना है चुनाव अधिकारी का
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय की चुनाव अधिकारी डॉ. करुणा गौड़ ने बताया कि छात्रसंघ के चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिए कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. बैरिकेटिंग भी की जा रही है, ताकि बाहर के वाहनों को रोका जा सके. आरडी गर्ल्स कॉलेज में हैं 2615 मतदाता है, मतदान का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. कॉलेज परिसर में 8 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं,. कॉलेज में तीन पदों के लिए चुनाव होगा अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और महासचिव कल मतदान होगा सयुंक्त सचिव को निर्विरोध चुना गया है लिंगदोह समिति के अनुसार चुनाव पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा.
सुरक्षा के क्या रहेंगे इंतजामात
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले में 12 कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. भरतपुर के महारानी जया कॉलेज व रामेश्वरी देवी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं की संख्या ज्यादा है. वहां पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी रहेगी. जिले में करीब 900 पुलिस के जवान, तीन एएसपी और सात डिप्टी एसपी, एसएचओ और सबइन्स्पेक्टर दो आरएसी की कम्पनी और एक एसडीआरएफ की कम्पनी को तैनात किया गया है.
यह भी पढे़ेंः
Kota Crime News: फलों का ठेला लगाने की बात पर हुआ झगड़ा, युवक ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट