Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों तपिश बढ़ गई है. जहां बिजली, पानी मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं, अब खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मैदान में उतर गए है. उन्होने आज रामनिवास बाग पर जाकर पंप हाउस में पानी वितरण की व्यवस्था देखी. 


चूंकि, जयपुर में पेयजल सप्लाई और पानी की समस्या गहराती जा रही है. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. सीएम के साथ विधायक जीतेन्द्र गोठवाल भी दिखे. सीएम ने जवाहर सर्किल पंप हाउस का भी दौरा किया है. विपक्ष लगातार बिजली और पानी के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. मंत्री भी औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. लगातार यहां पर सरकार के सामने बिजली कटौती और पानी का संकट खड़ा हो रहा है.






सीएम ने की बड़ी पहल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ी पहल की है. जहां अभी तक मंत्री बयान बाजी कर रहे थे, वहीं अब सीएम ने खुद पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के बयान से सरकार बैकफुट पर आ गई थी. इसलिए अब खुद सीएम ने कमान सभाल ली है.


पिछले दिनों बांधे थे परिंडे
तीन दिन पहले भजन लाल शर्मा ने जयपुर में सुबह ही पार्क में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे और स्टैच्यू सर्किल पर पक्षियों को चुग्गा भी डाला था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि सम्पूर्ण प्रदेश हीट वेव की रेड अलर्ट श्रेणी में आ गया है. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 


अवकाश कर दिए गए निरस्त
बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसलिए विद्युत, पीएचईडी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 16 जुलाई को मनाई जायेगी कर्क संक्रांति, संभागीय आयुक्त ने जारी किये निर्देश