Rajasthan Water Crisis: गर्मी में इंसान ही नहीं वन्यजीव भी पानी-पानी कर रहे हैं. जंगलों में पानी की कमी होने के कारण जानवर, आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसी ही एक बड़ी घटना राजस्थान के राजसमन्द शहर के पास स्थित गांव में हुई. यहां तेंदुआ अपनी प्यास बुझाने 4 गांवों में घुमा जहां हर जगह इंसान मिले, जिनसे संघर्ष हुआ. लोग भी घायल हुए और तेंदुए की मौत भी हुई.
बच्चों सहित 8 घायल
घटना राजसमन्द शहर के समीप नमाना पंचायत के चार गावों में हुई है. जहां दो साल के मादा तेंदुए ने शुक्रवार को आठ लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. तेज गर्मी में तेंदुआ दिन में से अपनी प्यास बुझाने आबादी क्षेत्र में आ गया. पानी की तलाश में चार गांवों में भटका, लेकिन वहां लोगों से सामना हो गया और इसलिए तेंदुआ हमलावर हुआ. सबसे पहले तेंदुए ने नमाना ग्राम पंचायत के मानपुरा निवासी मंजू मांगीलाल गमेती व इसके एक साल के बेटे विक्रमी पर हमला कर दिया.
मंजू देवी ने बताया कि उनका घर, गांव के बाहर बना हुआ है. घर के चौक में वह काम कर रही थी. वहीं पास ही उनका एक साल बच्चा खेला रहा था. तेंदुए ने सबसे पहले महिला पर हमला किया, इसके बाद तेंदुए ने महिला के बेटे विक्रम पर हमला कर दिया. अपने आप को संभालते हुए तेंदुए के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया. इस पर तेंदुए ने एक बार फिर महिला पर हमला कर दिया. बाद में लठ से तेंदुए को भगाया गया और लोगों की मदद से दोनो घायल अस्पताल पहुंचे. इसके बाद तेंदुए ने 3 अन्य गांव के लोगों और हमला किया और उन्हें घायल किया.
Surya Grahan 2022: साल के पहले सूर्य ग्रहण का चार राशियों पर विशेष प्रभाव, खुल सकते हैं तरक्की के द्वार
तेंदुए की हुई मौत
चार गांवों में तेंदुए के हमले से आठ लोगों के घायल करने के बाद शाम छह बजे तेंदुआ का शव भाटोली क्षेत्र के बांकों का गुड़ा के चारागाह क्षेत्र में पड़ा मिला. उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे. वन विभाग की टीम ने उसे दांत और नाखून को चेक किया जो सही सलामत निकले. इधर 8 लोगों पर हमला करने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए थे. तेंदुए के शरीर और चोट के निशान इशारा कर रहे हैं कि उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है. हालांकि अगर ग्रामीणों ने तेंदुए को मारा है, तो कैसे मारा, इसके बारे में किसी ने कुछ साफ नहीं हुआ है.