Suresh Rawat In Bharatpur: राजस्थान सरकार के जल संसाधन राज्य मंत्री सुरेश सिंह रावत आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ऑडिटोरियम में हो रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मुख्यमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. 


जल संसाधन राज्य मंत्री जयपुर से चलकर भरतपुर जिला बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी के पदाधिकारियों ने मंत्री का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा की प्रदेश के अंदर पानी की बड़ी समस्या है. जिसे दूर करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा की भरतपुर जिले में पानी की समस्या को देखते हुए जितने भी जर्जर बांध है उन बांधों की मरम्मत होगी. 


जल्दी ही किया जायेगा समस्या का समाधान 
अगर नए बांधों की जरूरत होगी तो, बांध बनाए जाएंगे. पूर्वी राजस्थान की ईआरसीपी योजना को लागू कर दिया है मुख्यमंत्री का प्रयास है जल्दी ही पूर्वी राजस्थान में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जायेगा. 


नीट की चीट पर बोले मंत्री रावत 
नीट पेपर लीक पर जल संसाधन राज्य मंत्री और भरतपुर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि,मुख्यमंत्री ने नीट पेपर में नकल के मामले को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. प्रशासन द्वारा 200 वर्ष पुराने मंदिर की नव निर्मित दीवार को तोड़ने को लेकर मंत्री ने कहा की  भरतपुर में अगर किसी मंदिर को तोड़ने का इश्यू होगा तो उसकी जानकारी कर बात करूंगा.


CM पूरे प्रदेश के लोगों को करेंगे जारी 
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो विभिन्न श्रेणी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है वह पहले 1 हजार थी अब उसे चरणबद्ध तरीके से 15 सौ रुपये कर दी जाएगी.  सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 11 सो 50 रुपये पहली किश्त आज मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के लोगों को जारी करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत आज सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिला प्रभारी मंत्री होने के नाते आज हम भरतपुर के अंदर यह कार्यक्रम करने आये है . 


अधिकारियों के साथ ली है समीक्षा बैठक
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के बाद दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली है. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भरतपुर की समस्या जैसे पानी की बिजली की हो उनका समाधान करेंगे. मैंने पहले भी कहा है की प्रदेश के अंदर पानी की समस्या है. इसके समाधान के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है. आज मैं आया हूं इसकी समीक्षा कर समाधान करेंगे. 


भरतपुर का जो भी बांध टूटा हुआ है. उसे ठीक करेंगे. नए बांध बनाने की जरूरत होगी वह भी बनायेंगे. क्योंकि हमारी सरकार के पास बजट की कमी नहीं है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा कैसे राहत मिले उस पर हम काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: विपक्ष की एकता पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, 'हम कल से ही BJP को...'