Rajasthan Alwar Water Problem: गर्मी के मौसम में राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. पानी की समस्या (Water Problem) के चलते अलवर (Alwar) में आए दिन सड़कों पर महिलाओं की तरफ से जाम लगाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को फिर एक बार एसपी और जिला प्रमुख के आवास के पास इंद्रा कॉलोनी की महिलाओं ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि 6 महीने से पानी के लिए परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं पानी की मांग को लेकर अड़ी रहीं.


पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं लोग 
अलवर में रोजाना पानी के लिए अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम ओर प्रदर्शन देखे जा रहे हैं. लोग पीने के पानी के लिए इस कदर परेशान हैं कि सुबह-सुबह सारे काम छोड़कर पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है. कोई साइकिल पर तो कोई रिक्शा लेकर पानी लेकर जाता हुआ नजर आता है. सोमवार को भी जेल सर्किल के पास धोबिगट्टा क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाया तो आज जलदाय विभाग में पिछले 4 दिनों से पानी के लिए धरने पर बैठे 6 पार्षदों ने जलदाय अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया.




सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पानी की समस्या के चलते अलवर नेहरू गार्डन के पास जिला प्रमुख आवास के बाहर इंद्रा कॉलोनी की महिलाओं ने आज जाम लगा दिया. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने जाम नहीं खोला. महिलाओ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. इसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से बात कर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. 




6 महीने से बनी है पानी की समस्या
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि 6 महीने से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है. पानी नहीं आने के चलते महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या के चलते पूरी-पूरी रात जागकर पानी भरने में लग जाता है ऐसे में तमाम तरह की दिक्कतें बढ़ गई हैं. महिलाओं ने कहा कि टैंकर कब तक मंगवाएं, पानी के टैंकर भी महंगे हो चुके हैं, इसलिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल्द ही पानी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: 


UPSC ने 3 बार खारिज कर दी थी राजस्थान सरकार की फाइल, वरना IAS बन जाता घूसखोर CEO राठौड़


REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स