Jodhpur News: गर्मी की शुरु होते ही पानी की किल्लत के भी मामले सामने आने लगे हैं. आलम यह है कि, राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर शहर (Jodhpur City) में पानी की जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है. कई बार तो लोगों में पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं. जोधपुर के कई गांव में सार्वजनिक नलों पर हफ़्तों भर पानी नहीं आता है, जिससे लोगों को पीने के पानी के साथ कई दूसरी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार घर घर जल पहुंचाने का दावा कर रही हैं, स्थिति यह है कि कई जगह नल तो हैं पर पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में लोग पानी की जरूरत को पूरी करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, जहां उन्हें अपने दूसरे कामों को छोड़ कर तपती धूप में पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है. जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत का नजारा देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि, जहां 21वीं सदी में आधुनिक तकनीकों के बावजूद लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है.
कई जगहों पर हफ़्तों तक पानी नहीं आता है, जिसके चलते पानी की जरुरत को पूरा करने के लिए छोटे बच्चे और औरतें बर्तन लेकर पहले से ही नलों के सामने लाइन लगाकर इंतेजार करते हैं. ग्रामीण इलाकों में लोग पानी के लिए दूर दूर तक भटकते हैं, वही कई मासूम बच्चे नंगे पावं तपती धूप में पानी की तलाश में भी अपना कीमती बचपन खपाते नजर आते हैं. यह देख सभी सरकारी योजनायें और सरकारी दावे वास्तविकता के धरातल पर शून्य नजर आते हैं.
पानी को युवक ने सपंच पर तानी तलवार
जोधपुर के सर सरेचा गांव में पानी की समस्या को लेकर राजनीति कलह का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने तलवार लेकर सरपंच पति पर हमला करने की कोशिश की. इस हमले में यह गनीमत रही कि लोगों ने किसी तरह सरपंच पति को बचा लिया, और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें: