Rajasthan Nerws:  पानी की समस्या के चलते अगर राजस्थान (Rajasthan News) के दौसा की बात की जाए तो यहां पानी सफेद हाथी है. पिछले कई दशकों से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है लेकिन पानी के लिए कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है. यहां आज भी महिलाएं पानी लेने के लिए कुएं पर जाती हैं. एक हाथ में रस्सी सर पर पानी का बर्तन और दूसरे हाथ में भी पानी का बर्तन लेकर इस तरह का नजारा आपको आमतौर पर दौसा शहर के पंचकुइया (Panchkuiyan News) इलाके में मिल जाएगा.


कई सालों से लोगों को पानी पिलाता है पंचकुइयां का यह कुआं


पंचकुइयां का यह कुआं पिछले कई सालों से लोगों को पानी पिलाता आ रहा है सुबह से शाम तक यहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे बूढ़े और जवान अपनी प्यास बुझाने के लिए इस कुएं का पानी ले जाते हैं जिसके बाद कहीं जाकर उनकी प्यास बुझती है लेकिन स्थाई समाधान तो अभी भी बाकी है.कुएं पर पानी लेने के लिए आने वाली महिलाओं का कहना है कि उनकी शादी को 45 साल हो गए जिसके बाद भी आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है और उन्हें पीने का पानी लेने के लिए इस कुएं पर आकर पानी भरना पड़ता है सुबह से शाम तक पहले घर का काम करो फिर खेतों का काम करो इसके अलावा पानी भी लाना पड़ता है ऐसे में आनंद कॉलोनी निवासी महिला का कहना है कि वह अपने ससुराल में 45 साल पहले आई थी अब उसका बुढ़ापा आता जा रहा है लेकिन पीने के लिए पानी तो हर उम्र में चाहिए इसलिए उन्हें लगभग 1 किलो मीटर से ऊपर पैदल चलकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती.


पानी का मुद्दा बनाकर इस तरह से चुनाव लड़ती है राजनीतिक पार्टियां 


 राजनीतिक पार्टियों के नेता हर बार पानी के नाम पर वोट मांगते हैं और हमेशा की तरह उनके वादे, वादे बनकर ही रह जाते हैं लोग पूरे 5 साल समस्याओं से जूझते हुए नजर आते हैं लेकिन पानी के नाम पर वोट लेने के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है पिछली भाजपा सरकार के समय दोसा से तत्कालीन विधायक शंकर शर्मा ने दौसा को थोड़ा पानी बीसलपुर से लाइन के माध्यम से जरूर दिलाया है लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुआ. अब वर्तमान कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि उनके इस कार्यकाल में दौसा की जनता को भरपूर पानी मिलेगा इसके लिए राज्य सरकार से योजना का अनुमोदन करवा कर कार्य चालू कर दिया गया है और जल्द ही दौसा की जनता को पीने के लिए ईसरदा बांध का पानी मिलेगा.


रुपयों के लेनदेन में शख्स को दिनदहाड़े मारी गोली, हत्या के बाद इलाके में फैली सनसनी


पानी की किल्लत के मामले में मामले दौसा जिला कलेक्टर कमरुल जमाल चौधरी का कहना पीने के पानी की व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की है. गांव में पानी की किल्लत न हो इसकी मॉनिटरिंग के लिए पटवारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पटवारी अपने स्तर पर एसडीएम को पानी की किल्लत की सूचना देंगे और एसडीएम जलदाय विभाग के साथ मिलकर वहां पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबंध रहेगा जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि पानी के लिए संसाधन जितने हैं उन्हें हमें अच्छे से उपयोग करना पड़ेगा आने वाले समय में पानी की किल्लत नहीं होगी.


यह भी पढ़े 


सड़क पर चाय बेच रहा कपिल के शो का हिस्सा रह चुका ये स्टार, सामने आया वीडियो