Bharatpur News: केंद्रीय मौसम विभाग ने राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है. इससे किसानों में अच्छी मावठ पड़ने को लेकर खुशी का माहौल है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओले पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी देखी जा रही हैं. 


शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी से किसानों के लिए अच्छी और बुरी दोनों तरह की खबर है. अगर बरसात होगी तो किसानों की रबी की फसल को फायदा होगा. उन्हें अपनी फसल में पानी नहीं देना पड़ेगा. इससे किसानों को लाखों का फायदा होगा, जो अच्छी खबर है.


मौसम विभाग की राज्य में कहीं-कहीं ओले पड़ने की चेतावनी से किसानो की रबी की फसल चौपट होने का खतरा भी है. इसलिए किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे भी देखी जा रही हैं. 


26 और 27 जनवरी को अधिक शादियां 
राजस्थान के भरतपुर जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप ही मौसम में बदलाव हुआ है. आसमान में बदल छाए हुए हैं. आसमान में बादल छाने से जिनके घर में शादियां हैं, उन्हें चिंता हो रही है कि शादी के समय मौसम कैसा रहेगा. हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी को बहुत शुभ माना जाता है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरकार ने खोले सैकड़ों कॉलेज, लेकिन नहीं की शिक्षकों की भर्ती, अब छात्रों ने लगा दिया ताला


बसंत पंचमी पर होते हैं सबसे अधिक शुभ कार्य
इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी है. बसंत पंचमी पर शुभ कार्य करने के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है. बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. बसंत पंचमी को कोई भी शुभ कार्य किसी समय किया जा सकता है. बसंत पंचमी के दिन किसी समय भी विवाह, रिश्ता पक्का, गृह प्रवेश, सगाई जैसे कार्य करना शुभ माना जाता है. लोग मौसम को लेकर लोग चिंतित भी हैं कि बरसात होने से शादी का आनंद अधूरा रह जाता है.