Rajasthan Weather Forecast: पूरे राजस्थान में इस समय आंधी-बारिश का दौर चल रहा है. बारिश की वजह से राजस्थान में मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. पिछले 24 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे मौसम और बदलेगा.


जैसलमेर में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश 
राजस्थान के जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश (59.8 mm) दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ आज भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. आज भी उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी, बारिश, तेज हवाओं (40-50 Kmph) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.


आज कोटा, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि आंधी-बारिश का यह दौर अगले सप्ताह के दौरान भी जारी रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.


इन क्षेत्रों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टौंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौढ़गढ़, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
 
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि
वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, टौंक, बूंदी जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन या आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.


सावधानी भी बरतें 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा ने कहा कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रुकें, पेड़ों के नीचे शरण नहीं रुकना है.


यह भी पढ़ें: Watch: सपेरे ने की मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने की कोशिश, फिर जो हुआ...देखें वायरल वीडियो