Rajasthan Big Cities Weather and Pollution Report Today: राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह से अचानक से ठंड ज्यादा महसूस होने लगी है. पिछले 48 घंटे में राजस्थान में रात के तापमान में जबरदस्त कमी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. इस दौरान जहां दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, तो वहीं रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री की गिरावट की और संभावना है. इस बीच राजधानी जयपुर में भी रविवार को 12.6 डिग्री के साथ इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. आइये जानते हैं राजस्थान के कुछ बड़े शहरों में आज मौसम में क्या उतार-चढ़ाव होने वाला है?
जयपुर
जयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
जोधपुर
जोधपुर में आज मैक्सिमम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जोधपुर की की वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम है और 114 रिकॉर्ड किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. उदयपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 रिकॉर्ड किया गया है. जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.
कोटा
कोटा में आज आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोटा में धूंध की वजह से दृश्यता में कमी हो सकती है. वहीं की वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 रिकॉर्ड किया गया है. जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है.
ये भी पढ़ें-
जब 'Veer Zaara' के सेट पर यश चोपड़ा ने जमकर Rani Mukerji और Shahrukh Khan को लगाई थी डांट