Rajasthan weather and pollution report today: राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से प्रदेश में चल रही शीत लहर से फिलहाल लोगों को राहत मिल गई है. हालांकि आने वाले दिनों में ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है. इससे पहले प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. उत्तर पश्चिमी भारत में नया विक्षोभ आज से सक्रिय होगा.


वहीं दूसरा विक्षोभ 26 दिसम्बर से सक्रिय होने के साथ ही इसका असर 26 से 28 दिसम्बर तक बने रहने की संभावना है. इसकी वजह से प्रदेश के उत्तरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. आइये जानते हैं कि राजस्थान के बड़े शहरों में आज मौसम और प्रदूषण का हाल कैसा है?


जयपुर


जयपुर में मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. 27 दिसंबर को बारिश की भी संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 रिकॉर्ड किया गया है.


जोधपुर


आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. जोधपुर में ज्यादातर मौसम साफ ही रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 रिकॉर्ड किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.आज भी और आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 रिकॉर्ड किया गया है.


कोटा


कोटा में मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां कल से आसमान में बादल छाए रहेंगे. 28 दिसंबर को बारिश की भी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 73 रिकॉर्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: बीजेपी का गहलोत सरकार पर निशाना- करोड़ों की होर्डिंग लगा रहे, विकास की कोई फिक्र नहीं


Jodhpur News: पुलिस कस्टडी में कैदी का मर्डर, वारदात का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया