Bharatpur News: भरतपुर में तेज बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भी खत्म होगी पानी की किल्लत
भरतपुर में बारिश होने से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की पानी की किल्लत खत्म होगी. प्रशासन द्वारा लोगों को चंबल के पानी की सप्लाई रोक कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पानी की आपूर्ति की जा रही थी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के भरतपुर जिले में इस मानसून सीजन की आज पहली बार झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिलती नजर आई. इस चिलचिलाती गर्मी से आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान थे. लेकिन आज बारिश से मौसम सुहाना हो गया.
किसानों के चेहरे खिले
भरतपुर में काफी देर तक अच्छी बरसात होती रही. इस जोरदार बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे. खरीफ कि जो फसल बो दी गई है वह नष्ट होने जा रही थी लेकिन अब आज हुई बरसात के चलते खरीफ की फसल नष्ट होने से बच गई. वहीं मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम की पोल खुलकर सामने आ गई. शहर के मुख्य बाजार और गली मौहल्ले में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
केवलादेव में भी खत्म होगी किल्लत
भरतपुर में बारिश होने से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की पानी की किल्लत खत्म होगी. प्रशासन द्वारा लोगों को चंबल के पानी की सप्लाई रोक कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पानी की आपूर्ति की जा रही थी. बरसात होने से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की झीलों में पानी भरेगा और प्रवासी पक्षी केवलादेव उद्यान में नेस्टिंग के लिए अपना डेरा डालेंगे. जब प्रवासी पक्षी केवलादेव नेशनल पार्क में डेरा डालेंगे तो इन्हें देखने के लिए पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.
'नहीं हुई नालों की सफाई'
नगर निगम के बीजेपी पार्षद कपिल ,फौजदार का कहना है की बड़ा दुख का विषय है कि नगर निगम मस्त और शहरवासी त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के नालों की सफाई सही तरीके से नहीं कराई गई, जिसका खामियाजा आज भरतपुर की जनता भुगत रही है. शहर की गलियां, कॉलोनी में जलभराव की स्थिति बनी है. नगर निगम को पहले ही अवगत कराया था कि नालों की सफाई सही तरिके से कराई जाए लेकिन नालों की सफाई सही तरीके से नहीं कराइ गई है. आज फिर एक बार नगर निगम प्रशासन से मुलाकात कर नालों की सफाई का मुद्दा उठाया जाएगा अगर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें