Rajasthan Weather Update: पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. वहीं मौसम में अचानक आए इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जोधपुर, पाली, सिरोही जिले में कई जगहों पर जमकर हुई बारिश से मौसम का तापमान गिर गया. कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़ने की खबर मिली. बिलाड़ा के आसपास और पाली जिले में कई जगह तेज बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से आधे राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की थी.


मौसम विभाग का सटीक साबित हुआ अनुमान


मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ. लेकिन बारिश और ओले से किसानों के माथे पर बल पड़ गए. इन दिनों किसानों के खेतों में गेहूं, जौ, चना सहित अन्य फसलें लगी हुई हैं. किसानों को फसलों के नुकसान होने की आशंका है. आज शाम अचानक 5:00 बजे के आसपास 35 मिनट तक जमकर बारिश होती रही. बारिश का पानी सड़कों पर लबालब भर गया.


Rajasthan: वसुंधरा राजे ने शक्ति प्रदर्शन कर भरी सियासी हुंकार, विरोधियों को दिया ये संदेश


पश्चिमी राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले


तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, सिरोही, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बादल छाने और तेज हवा चलने के साथ कल भी बारिश होने का अनुमान है. 


Rajasthan: महिला दिवस पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग