Rajasthan News: राजस्थान में मार्च माह से ही भीषण गर्मी का प्रकोप चालू हो गया था. जिसके चलते मार्च के शुरुआत के दिनों में ही शरीर से पसीना टपकना शुरू हो गया. तेज धूप के बीच इंसानों का निकलना भी मुश्किल होने लगा था. पिछले कई दिनों से राजस्थान का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह रहा था. तेज गर्मी के कारण सड़कें खाली दिखाई देती थी. हर तरफ सन्नाटा ही नजर आने लगा था.


धूल भरी आंधियों ने बढ़ाई परेशानी


भीषण गर्मी के चलते लोग ठंडे पेय पदार्थों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने लगे. जिसके चलते शीतल पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ी. उधर चिलचिलाती धूप के बीच बीते दो-तीन दिनों से मौसम बदल गया है. अचानक धूल भरी आंधियां चलनी शुरू हुई तो लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन गर्मी से राहत मिलने के बाद अब धूल भरी आंधियों ने परेशानियां बढ़ा दी है.


Bharatpur News: BJYM के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के बयान पर पलटवार, जानिए मंत्री सुभाष गर्ग ने क्या कहा?


क्या सोचते हैं लोग


राजस्थान वैसे तो मरू प्रदेश के नाम से विख्यात है. राजस्थान को रेत के धोरों का प्रदेश भी कहा जाता है. जिसके चलते जो लोग राजस्थान नहीं आए उनकी मानसिकता राजस्थान को लेकर कुछ इसी तरह की है कि यहां दिनभर धूल का गुबार चलता है और लोग परेशान रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.


गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद


अचानक मौसम के बदलने से चक्रवात चलने लगा और धूल भरी आंधियां भी चलने लगी. आसमान की तरफ देखने पर लगता है जैसे आसमान धूल से अट गया है. उधर इस बदले मौसम को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान में मानसून जल्द सक्रिय हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जल्द ही लोगों को इस गर्मी से राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने करौली जिला कलेक्टर के साथ 69 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया