Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. आज राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों राजस्थान के कई और जिलों में बारिश हो सकती है.
दरअसल, पिछले चार दिनों से लगातार राजस्थान के मौसम ने बदलाव दिख रहा था. लगातार तापमान में वृद्धि हो रही थी. कुछ जगहों पर तो 43 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था. मगर अब इस बारिश से पूरा मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, चूरू, बीकानेर,झुंझुनू, नागौर ,सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम वर्षा हो रही है. जयपुर में दोपहर बाद से मौसम बदल गया है. तीन बजे के आसपास बारिश हुई. उसके बाद रुक गई. फिर एक घण्टे बाद लगभग 4 बजे से शुरू हो गई है. बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा कहना है कि इस बारिश से आज पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट आ जायेगी. साथ ही आने वाले पांच दिनों तक मौसम में ठंड रहेगी. मसलन, तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहेगा. उदयपुर संभाग और जैसलमेर-बाड़मेर में बारिश नहीं रहेगी. कल दोपहर बाद जयपुर, शेखावटी, कोटा संभाग में बारिश हो सकती है. उत्तर और मध्य राजस्थान में बारिश की संभावना बनी रहेगी. आंधी और बारिश दोनों बनी रहेगी. हालांकि, दो दिन बाद हरियाणा बॉर्डर वाले जिलों में इसका प्रभाव दिखेगा. यह बारिश किसानों के लिए बेहतर रहेगी. जहां पर अच्छी बारिश हो जाएगी या हो रही है वहां पर किसान खाली खेतों में बाजरे की फसल लगा सकते हैं. यह बारिश उनके लिए फायदेमंद है.
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
जयपुर का मौसम विभाग 21 मई को ही अलर्ट कर दिया था. 23 मई के बाद से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की बात कही गई थी. बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं 40-50 Kmph तथा हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी. 25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने तथा तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने बात बताई गई थी.
44 डिग्री तक पहुंच गया पारा
राजस्थान के कोटा में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया. कुछ जगह तो 45 डिग्री या इससे ज्यादा भी दर्ज किया गया है. वहीं, करौली जिले में 44.7 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया, जो बीते 5 बीते पांच साल में सबसे ज्यादा है. गर्मी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा बना हुआ है और आसमान आग उगल रहा है. केवल जरूरी काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें