(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Weather: राजस्थान में प्री-मानसून में जमकर बरसे बादल, 2 साल बाद नदियों में दिखा पानी
Rajasthan Weather News: राजस्थान में प्री मानसून ने अपनी दस्तर दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में जमकर बादल बरसे हैं. बारिश के बाद नदियों में सालों बाद पानी देखने को मिला.
Pre Monsoon Rain in Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून की दस्तक के चलते बारिश देखने को मिल रही है. पाली जिले में भीषण गर्मी और हीटवेब के बाद गोडवाड़ा मारवाड़ में प्री-मानसून के बादल जमकर बरसे. बारिश के चलते नदी नालो में भी पानी भर आया. प्री-मानसून की पहली बारिश ने आदिवासी इलाके काकराड़ी और कोयलवाव के पास से गुजरने वाली नदियों में 2 साल बाद बहता पानी देखने को मिल रहा हैं.
2 साल बाद नदी में दिखा पानी
पिछले 2 सालों से कमजोर मानसून के चलते नदी नाले सूख चुके थे. पर इस बार प्री-मानसून के चलते बादलों ने जमकर पानी बरसाया जिससे नदियों में बहता पानी देखकर ग्रामीण वासियों ने खुशी मनाई और झूम उठे. अपने घरों से निकलकर नदी में बहता पानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ में सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
लोगों में दिखी प्री-मानसून की खुशी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून जल्द प्रवेश करेगा ऐसे में प्री मानसून में हुई बारिश ऐसे ही चलती रही तो पानी भरने पर यह नदियां जवाई बांध में जाकर मिलेगी जो कि इन दिनों सूखने की कगार पर पहुंच चुका है. जिसके चलते पाली जिले में पानी का भारी संकट मंडराया हुआ है
स्थानीय लोग इस प्री मानसून की बारिश से नदी नालों के भरने को शुभ संकेत मान रहे हैं फिलहाल बारिश से इलाके का मौसम खुशनुमा है. गर्मी और तपिश से लोगों को कुछ राहत तो मिली है वैसे सिर्फ पाली ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है मौसम में ठंडक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है मौसम विभाग के अनुसार जयपुर चूरू सीकर नागौर बीकानेर जोधपुर अजमेर के आसपास के इलाके में और भी बारिश होने के संकेत दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Alwar News: अलवर में अतिक्रमण के विरोध में युवक ने लगाई आग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जलाने का आरोप