Rajasthan News: जालोर जिले में लगातार सर्दी का सितम जारी है. जिले में बढ़ रही ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा जारी की चेतावनी के आधार पर शीतलहर से बचाव और उचित प्रबंधन के लिए विशेष निर्देश व एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश, घने कोहरे और शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
निराश्रित बेघर जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के रहने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. जालोर नगर परिषद क्षेत्र में निजी बस स्टैंड के अंदर और नगर परिषद के पास विरम मंच के पीछे रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है.
जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी किया है नियुक्त
शीतलहर के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने आदेश जारी कर जिले में संभावित शीतलहर (शीतघात) के प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर पर शीतलहर के उचित प्रबंधन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश मेवाड़ा को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिला हेल्पलाइन कक्ष में तैनात समस्त कार्मिकों को जिला नोडल अधिकारी के निर्देशन में शीतलहर से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन की ओर से शीतलहर से निपटने के लिए जिला हेल्पलाइन नंबर 02973-222216 जारी किया गया है. जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे ने शीतलहर के प्रबंधन के लिए समस्त तहसील, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है.
चिकित्सा विभाग ने दी है यह सलाह
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश, घने कोहरे और शीतलहर के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. चिकित्सा विभाग ने रात्रि में अनावश्यक बाहर न जाने, खुले में न सोने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: सिरोही में स्पा सेंटर बना देह व्यापार का अड्डा, होटल में रेड के बाद 3 गिरफ्तार