Rajasthan Weather News: भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से फसल काट रहे किसान की मौत हो गई. घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पथराली की है. किसान खेत में सरसों की फसल काट रहा था. अचानक बरसात शुरू हो गई. बारिश होने के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 23- 24 मार्च के लिए बारिश की चेतावनी जारी की थी. किसान की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.


आसमानी आफत गिरने से किसान की मौत


पहाड़ी तहसीलदार अनिल कुमार ने मौके का मुआयना कर मृतक किसान के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. 55 वर्षीय किसान जसमल का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. पटवारी और तहसीलदार अनिल कुमार ने मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के लिए रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है.


जानकारी के अनुसार खेती का काम करते समय मौत होने पर राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है.


परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा


पहाड़ी तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी की गांव पथराली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है. तुरंत मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. 55 वर्षीय किसान जसमल की फसल काटते समय आसमानी आफत से मौत हो गई है. आर्थिक सहायता के लिए मृतक किसान के परिजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


परिजनों को एसआरडीएफ के तहत राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराइ जाएगी.  बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


Rajasthan News: कोटा में शुरू हुआ सफाई के लिए अभियान, कचरा फेंकने वालों की वाट्सऐप पर सूचना देने पर होगा एक्शन