Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather) में आंधी और बारिश का दौर जारी है तो वहीं अब गर्मी के तेवर बढ़ने वाले हैं. 5 मई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है. साथ ही आद्रता का स्तर बढ़ने से मौसम उमस भरा रहेगा. IMD के मुताबिक रविवार को जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), उदयपुर (Udaipur), कोटा (Kota), बीकानेर और जैसलमेर में गरज के साथ बारिश की संभावना है जबकि दिन के वक्त अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा. 


मौसम केंद्र जयपुर ने चार-पांच जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान को देखें तो जयपुर में रविवार को गरज के साथ बारिश होगी और 8 जून के बाद आसमान साफ रहेगा. श्री गंगानगर में रविवार को हल्के बादल घिरे रहेंगे. जोधपुर में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं. बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर और कोटा में भी गरज और चमक के साथ बारिश होगी. वहीं, चुरु में सुबह के वक्त हल्के बादल घिरे रहेंगे जबकि दोपहर होते-होते आसमान पूरी तरह से बादलों से घिर जाएगा और शाम के वक्त गरज के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि इन सभी स्थानों पर मौसम में एक-दो दिनों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.


फिर 40 डिग्री के ऊपर जाएगा तापमान
वहीं, तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहने के आसार हैं. चुरु में भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. जोधपुर में तापमान 27 से 39 डिग्री, बीकानेर में 28 से 39 डिग्री, जैसलमेर में 27-37 डिग्री और उदयपुर में 28 से 39 डिग्री तापमान रहेगा. हालांकि अगले एक-दो दिनों में तापमान में वृद्धि होगी. कुछ स्थानों पर 40 तो कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने आमेर में लगाया रोजगार मेला, 500 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलने का दावा