Rajasthan Weather: उदयपुर और जोधपुर में 15 जून तक दिखेगा चक्रवात का असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है. बीते 24 घंटों में धौलपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, इस दौरान यहां का तापमान 42.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Udaipur News: इस सीजन गर्मी में रुक- रुक हुई बारिश से उदयपुर (Udaipur) सहित पूरे राजस्थान (Rajasthan) के लोगों को काफी राहत मिली क्योंकि, लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance) होने के कारण बारिश और तेज हवाएं चलती रही. जिससे इस साल सबसे छोटी गर्मी रही, तापमान में बढ़ोतरी होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया. हालांकि पिछले हफ्ते की से गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच गया है, वहीं दोबार गर्मी से पहुंचाने के लिए चक्रवात तूफान एक्टिव हुआ है.
यह तूफान उदयपुर और जोधपुर संभाग में अपना असर दिखाएगा. इस चक्रवात से यहां तेज हवाओं और तेज गरज- चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार अरब की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बिपरजोय एक्टिव है. यह 15 जून को सौराष्ट्र की तरफ से आगे बढ़ते हुए उत्तर पूर्वी दिशा की तरफ जाएगा. इसके बाद इसका असर कम हो जाएगा. असर कम होने के बाद ही यह पश्चिमी दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग में अपना असर दिखाएगा.
उदयपुर और जोधपुर संभाग के येलो अलर्ट जारी
दोनों संभाग के जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस चक्रवात के कारण यहां तेज गरज- चमक और बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. यह चेतावनी 16 जून के लिए जारी की गई है लेकिन तूफान के कमजोर होने का असर 15 जून की शाम से ही शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
चक्रवात का अन्य जिलों में नहीं दिखेगा असर
राजस्थान के अन्य जिलों की बात करें तो यहां गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान धौलपुर जिले में दर्ज किया गया, इस दौरान यहां का तापमान 42.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान उदयपुर जिले का 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चक्रवाती तूफान की बात करें तो उदयपुर और जोधपुर संभाग के अलावा अन्य किसी भी संभाग में इसकी हरकत नजर नहीं आने की संभावना है. इसी कारण से मौसम विभाग ने अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीजेपी ने सचिवालय तो घेरा लेकिन ये दो दिग्गज नेता नदारद! क्या हैं इसके सियासी मायने?