Rajasthan News: राजस्थान में अगले 24 घंटों के भीतर 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Rajasthan News: अगले 24 घंटों की बात की तो राजस्थान के 2 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट को लेकर प्रशासन भी तैयारी में हैं कि कहीं कोई घटना हो तो तुरंत राहत प्रदान की जाए.

Rajasthan Weather Forecast: बिपरजोय और उसके बाद जुलाई माह में भरपुर मानसूनी बारिश मिलने के बाद अगस्त लगभग सुखा निकला. कई स्थानों पर बारिश हुई ही नहीं लेकिन सितंबर में मानसून फिर से एक्टिव हुआ और कई क्षेत्रों में बारिश हुई. पिछले दिन दिनों से राजस्थान के झालावाड़ में सबसे ज्यादा बारिश हुई. वहीं अगले 24 घंटों की बात की तो राजस्थान के 2 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट को लेकर प्रशासन भी तैयारी में हैं कि कहीं कोई घटना हो तो तुरंत राहत प्रदान की जाए. यह अलर्ट मौसम विभाग जयपुर की तरफ से जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम तक की बात करें तो पूर्व राजस्थान मध्य प्रदेश ने लो प्रेशर बना हुआ था. इसी कारण पिछले दो दिनों से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई है. गत 24 घंटो की बात की तो सबसे ज्यादा 157 एमएम बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात की तो बीकानेर और इसके आसपास क्षेत्रों में कही भारी तो कहीं माध्यम बारिश दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटों में यह होगा मौसम
उन्होंने बताया की अगले 24 घंटों की बात करें तो मौसम का असर दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग में देखने को मिलेगा. इन दोनों संभागों में भारी बारिश हो सकती हैं. इनके अलावा जयपुर, जोधपुर भरतपुर आदि इलाकों में 2 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. रुक रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. यही नहीं 17 सितंबर को यह को प्रेशर थोड़ा आगे बढ़ेगा, जिससे उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है.
4 जिलों में होगी भारी वर्षा
वहीं 18 सितंबर को इसका असर बाड़मेर और झालावाड़ में देखने को मिलेगा. यह लो प्रेशर एक्टिव मानसून के रूप ने दो दिनों तक देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया की अगले दो दिनों में राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश की बात की तो राजस्थान के झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़, इन 4 जिलों में होने के संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
