Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान की कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई.


आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राजस्थान और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना हुआ है और उसकी वजह से उत्तर पश्चिम इलाके में बारिश हो रही है. कल पूर्वी राजस्थान में 20 सेमी से ज्यादा बारिश हुई. आज भी पूर्वी राजस्थान में 12-19 सेमी बारिश होने की संभावना है.''






करौली जिले में मकान ढहने से 2 की मौत


उन्होंने बताया कि राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के करौली जिले में रविवार (11 अगस्त) तड़के भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से उसके मलबे में दबकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.


उधर, जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस अवधि में दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश, टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश और करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है.


राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश?


जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में करौली में सर्वाधिक 380 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के पूगल, बीकानेर में 32 मिलीमीटर, निवाई में 137 मिलीमीटर, श्री महावीर जी में 118 मिलीमीटर, शाहाबाद में 115 मिलीमीटर, सिकराय में 108 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.


इसके साथ ही टोंक तहसील और सपोटरा में 95-95 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, हिंडौन में 93 मिलीमीटर और निर्झरा में 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में 12-20 सेमी बारिश होने की उम्मीद है. इन सभी राज्यों में बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या है.


ये भी पढ़ें: Bharatpur News: भरतपुर में दर्दनाक हादसा! नदी में नहाने उतरे एक ही गांव के 7 युवकों की डूबने से मौत