Rajasthan Weather Forecast: मानसून लोगों की उम्मीदों पर लगातार तोड़ता जा रहा है. मौसम विभाग से लगातार बारिश (Rain) की कहीं-कहीं संभावना जताई जा रही है लेकिन मानसून रूठ सा गया है. हालात यह हैं कि मानसून की जगह हीट वेब आ गई है. शनिवार को तो राजस्थान का औसत तापमान 42 डिग्री पार हो गया. यहां उमस के साथ तीखी धूप से लोगों को बेहाल कर दिया.  हालाकिं मौसम विभाग अभी भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना जता रहे हैं लेकिन मानसून की मेहरबानी से ही लोगों को राहत मिलेगी. 


मानसून की तारीख पे तारीख
मानसून तारीख पे तारीख लगवा रहा हैं. मानसून की राजस्थान में एंट्री पहले 18 जून, फिर 22, 26 और अब 29 जून से बताई जा ही है. एंट्री उदयपुर संभाग के वागड़ यानी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले से होने की बात की जा रही है. हालांकि मानसून अभी मध्यप्रदेश में ही रुक गया है. हालांकि हवाओं के साथ उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश की मौसम विभाग संभावना बता रहा है जो जल्द होगी.


ताप का वार रहा शनिवार 
राजस्थान ने शनिवार को प्री मानसून के बाद अब फिर से तपन झेली है. यहां सभी जिले 40 डिग्री के तापमान को पार कर गए. उमस और तीखी धूप से लोगों का हाल बेहाल कर दिया. ऐसा भी मौका आया कि सड़कों पर दोपहर को सन्नाटा छा गया. धूप में कोई बाहर निकला. यहीं नहीं शनिवार की रात भी गर्म रही. न्यूनतम तापमान फिर से 25 डिग्री पार हो गया. इससे शाम को भी लोगों के गर्मी से पसीने छुटे. राजस्थान में जैसलमेर 44.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा, यहां का न्यूनतम तापमान भी 29.9 डिग्री तक पहुंच गया. सबसे कम तापमान जयपुर और बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: अब कहीं से भी लगा सकेंगे रेलवे टेंडर में बोली, जोधपुर में ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू


Rajasthan News: ऑडियो लीक मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ीं, जांच एजेंसी ने थमाया नोटिस