राजस्थान में गर्मी का टॉर्चर, फलोदी में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले तीन-चार दिन कैसा रहेगा मौसम?
Rajasthan Temperature: आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में शनिवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक रहा. राजस्थान में अगले 3-4 दिन भी ऐसे ही रहने वाले हैं
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. झुलसाने वाली गर्मी में लोगों को घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. शनिवार (25 मई) को पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में पारा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. यहां अगले तीन-चार दिन तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में कल अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक रहा. राजस्थान में अगले 3-4 दिन भी ऐसे ही रहने वाले हैं और हमने रेड अलर्ट जारी किया है. उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी होगी.''
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने बताया है कि एक जून, 2019 के बाद से 50 डिग्री सेल्सियस देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. राजस्थान के चुरू में 2019 में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. अधिक गर्मी ने न केवल देश के उत्तरी मैदानी इलाकों और मध्य क्षेत्रों को बल्कि हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों और पूर्वोत्तर में असम और अरुणाचल प्रदेश को भी प्रभावित किया.
देश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी
दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. भीषण गर्मी का असर हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय की पहाड़ियों पर भी पड़ेगा. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पंजाब में 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट है.
भीषण गर्मी की वजह से बीमारी और लू लगने की बहुत ही अधिक संभावना जताई गई है. सभी उम्र के लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारी और हीट स्ट्रोक विकसित होने की बहुत अधिक संभावना है. धूप और गर्मी से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही खूब पानी पीने और बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें:
अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास भोजनालय में लगी आग, कई दुकानों तक पहुंची, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद