Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.  प्रचंड गर्मी के कारण इंसान क्या जानवरों का भी बहुत बुरा हाल हो रहा है. वहीं जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बुलेटिन जारी करते हुए  आने वाले चार से पांच दिनों के मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजब से  तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी.

 

राजस्थान के जिलों में कितना रहा तापमान


  • वही तापमान की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में तापमान 44 .7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

  • पश्चिमी राजस्थान के चुरू जिले में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

  • एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 20 व 21 अप्रैल को तापमान में दो से 3 डिग्री कि गिरावट रहेगी.

  • राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटे में राजस्थान के अधिकतर भागों में दोपहर के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन होगा.

  • थंडर स्टॉर्म व धूलभरी आंधियां (डस्ट स्टॉर्म ) चलने की संभावना बनी हुई है 


इन इलाकों में बारिश की है संभावना

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में  20 अप्रैल को जोधपुर,  अजमेर और उदयपुर तीनों संभागों के कई जिलों में अचानक तेज हवाएं चलेंगी. हवाएं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी. कई इलाकों में बूंदाबांदी की व कई जगहों पर बारिश की भी संभावना बनी हुई है. शर्मा ने कहा कि 21 अप्रैल को जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में थंडर स्ट्रॉम व डस्ट स्ट्रॉम की संभावनाएं बनी हुई है. हवा की रफ्तार भी 40 से 50 किलोमीटर रहेगी. वहीं कई इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.

 

25 अप्रैल से फिर भीषण गर्मी सताएगी

25 अप्रैल के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा लू और गर्मी जारी रहने की संभावना बनी हुई है. कड़ी धूप के साथ गर्म हवाओं के चलते तेज गर्मी पड़ने की संभावनाएं है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें