Rajasthan Weather Report Today 01 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को मानसून (Monsoon) ने एंट्री मार दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार फिलहाल पूर्वी राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में मानसून ने दस्तक दी है. आने वाले में दिनों में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा और 6 जुलाई तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर अगले तीन दिनों तक मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.


वहीं भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर  और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभा के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. इससे पहले राजस्थान में गुरुवार को भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, कोटा, टोंक, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई.


दौसा में हुई सबसे ज्यादा बारिश


इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भतरपुर, दौसा, अलवर, बारां और जयपुर जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश दौसा के लावन में 100 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 दर्ज किया गया है.


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के साथ आंधी चलने की आशंका है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 52 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, हो सकते हैं बड़े खुलासे


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 है.


बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 18 है.


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: उम्मेद सागर बांध की 742.14 बीघा जमीन पीएचईडी को मिली, जल्द होगा अतिक्रमण हटाने का काम