Rajasthan Weather Report Today 03 August 2022: मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jauipur) ने राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार से मानसून ट्रफ लाइन के एक बार फिर अपने सामान्य स्थिति की तरफ शिफ्ट होने का अनुमान लगाया है. इसकी वजह से राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग और आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू जिलों में कहीं-कहीं एक या दो तेज बारिश के दौर होने की भी संभावना है.
अगस्त-सितंबर महीने में राजस्थान में होगी इतनी बारिश
दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त-सितंबर महीने के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रवार राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर मौसम
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: 500 करोड़ में बदली जाएगी जोधपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा तैयार, क्या है तैयारी?
जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 दर्ज किया गया है.
उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 51 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 है.
बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बाल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: कन्हैयालाल हत्याकांड में सरकार का फैसला, CID के एसएसपी का निलंबन किया बहाल