Rajasthan Weather and Pollution Report Today 04 June: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम शुष्क होने और तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी का कहर एक फिर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और लू चली. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में समान्य से 4 अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा चूरू में 46 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, नागौर में 45.4 डिग्री, बीकानेर-अंता में 45.3 डिग्री रहा.


वहीं वनस्थली में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री, पिलानी-कोटा में 44.9 डिग्री, बाड़मेर-फलोदी में 44.8 डिग्री, हनुमानगढ़ के संगरिया में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार की तरह शनिवार को भी बीकानेर, धौलपुर, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में 'लू' चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में मानसून 15 से 20 जून के आस-पास पहुंचेगा. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 दर्ज किया गया है.



उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 126 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 134 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Police Constable Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा को लेकर सामने आ रहा है ये अहम अपडेट, आपने देखा क्या?


Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 किलो चांदी लूट का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार