Rajasthan Weather and Pollution Report Today 08 June: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का दौर जारी है, हालांकि अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की संभावना बन रही है. फिलहाल प्रदेश के कई हिस्सों में 'लू' के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार 8 और 9 जून को हीट वेव का असर रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं 10 जून से प्री-मानसून होने से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि 15 जून से प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के आसार हैं.


इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, बूंदी, बारां, हनुमानगढ़ और करौली में लू चली. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. धौलपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आपको बता दें कि इस साल देश में सबसे ज्यादा लू का दौर राजस्थान में चला है. पिछले 3 महीनों में 51 दिनों तक प्रदेश में हीटवेव का दौर रहा, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 211 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 254 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 94 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: सुबह 11 बजे आ सकता है 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


Kota News: राज्यसभा चुनाव से पहले BJP विधायक को पुलिस ने किया तलब, विपक्षी दल ने लगाया ये आरोप