Rajasthan Weather Report Today 10 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में मानसून के सक्रिय रहने की वजह से आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि उड़ीसा में बने एक सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में लगातार बारिश का अनुमान है. वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले चार-पांच दिन तक दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के जिलों में बुधवार को भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. इस बीच जयपुर में बुधवार को सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को आने वाले कुछ घंटों में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, पाली जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.


भारी बारिश बने हुए बाढ़ जैसे हालात
इससे पहले इस बीच मंगलवार को जयपुर समेत कई इलाकों में फिर से अच्छी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटा में भारी बारिश के कारण एक-एक बार हालात बिगड़ चुके हैं. भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: बिहार के सियासी उथल-पुथल पर अशोक गहलोत बोले- 'नापाक' गठबंधन का टूटना तय था


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंधी चलने के साथ ही बारिश के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बिजली उपभोक्ताओं पर 122.47 करोड़ बकाया, अजमेर डिस्कॉम ऐसे करेगा हजारों मामलों का निपटारा