Rajasthan Weather Report Today 11 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आस-पास बनने की प्रबल संभावना है. ऐसे में आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान में मानसून (Monsoon) की सक्रियता बनी रहेगी. वहीं 12 अगस्त को राज्य में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं गुरुवार को राज्‍य के बारां, झालावाड़ और कोटा में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.


मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उड़ीसा के ऊपर बना दबाव तंत्र कमजोर हो गया है और वह वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा आस-पास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. उनका कहना है कि अगले 12 घंटों में उसके और धीरे-धीरे कमजोर हो कर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. उनके मुताबिक एक दूसरे कम दबाव का क्षेत्र सौराष्ट्र और आस-पास के लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है. इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है.


राजस्थान में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश


इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, जयपुर शहर, बाड़मेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू, चूरू, जैसलमेर, जालौर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इससे पहले बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में राज्‍य के बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश 120 मिलीमीटर बांसवाड़ा के गढ़ी में रिकॉर्ड हुई है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Independence Day: बूंदी के इस क्रांतिकारी ने अंग्रेजों के छुड़वाए थे पसीने, अंग्रेज हुक्मरान की गोली से हुए थे शहीद


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.



कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 है.


ये भी पढ़ें- Bharatpur News: राजस्थान सरकार 24 नेताओं की नियुक्ति को लेकर कर रही तैयारी, विधायक अमर सिंह जाटव को मिल सकती है जगह