Rajasthan Weather and Pollution Report Today 11 June: राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को मौसम में हुए बदलाव के बाद मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) ने शनिवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, कोटा, सिरोही, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों में बादल छाने के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना जताई है. वहीं झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में 'लू' चलने की आशंका है. इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्से में मौसम साफ रहेगा. वहीं 15 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में मानसून छाने लगेगा.


मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में धौलपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज हुआ. चूरू में 45.2 डिग्री, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के संगरिया में 45-45 डिग्री, करौली में 44.9 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री, अलवर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 44.3 डिग्री, वनस्थली में 43.6 डिग्री, बूंदी में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा में 43-43 डिग्री, बाड़मेर 42.7 डिग्री और दूसरे प्रमुख स्थानों पर 41.2 से 42.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 63 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Government Job: RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद


Rajya Sabha Election: राजस्थान में अशोक गहलोत ने बचाया किला, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP के खाते में आयी एक सीट