Rajasthan Weather Report Today 12 August 2022: राजस्थान (Rajasthan) में 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को भी भारी होगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं 13 अगस्त को जोधपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 14 अगस्त को कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, 


15 अगस्त को कोटा, उदयपुर  और अजमेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 12, 13 और 15 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान, जबकि 12, 13 और 14 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में येलो अर्ट जारी किया है. वहीं 15 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को आने वाले कुछ घंटों में कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.



राजस्थान में गुरुवार को यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश


इससे पहले गुरुवार को राज्य के बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश, जबकि डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. इस बीच सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 मिलीमीटर दर्ज हुई. गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चित्तौड़गढ़ मे 37 मिमी, बारां के छबड़ा में 24 मिमी, उदयपुर में 16 मिमी, कोटा में 6.5 मिमी, डूंगरपुर में 5.5 मिमी, बांसवाड़ा में 3.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 54 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: बड़ी बहन के घर पहुंचकर सीएम गहलोत ने बंधवाई राखी, दिया ये खास संदेश


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 51 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 47 है.


ये भी पढ़ें- Jhunjhunu News: परगल आतंकी हमले में राजस्थान का लाल शहीद, मार्च में होनी थी बेटी की शादी, शोक में डूबा गांव