Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानें- अब अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Forecast: जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज हुआ है.
Rajasthan Weather and Pollution Report Today 15 June: प्री मानसून ने राजस्थान (Rajasthan) में प्रचंड गर्मी और 'लू' से काफी राहत दिला दी है. मंगलवार को बाड़मेर (Barmer) और बारां (Baran) जिले में भारी बारिश हुई है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के चौहटन में 130 एमएम, जबकि पूर्वी राजस्थान में बारां के अटरू में 98 एमएम हुई है. इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान के अजमेर और जयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हुई.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जून से बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान में अगले तीन से चार दिन जारी रहेगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भागों यानी बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17, 18 और 19 जून को गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जयपुर जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 63 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
कोटा
कोटा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आंधी और बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 है.
बाड़मेर
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 है.
ये भी पढ़ें-
Kota News: सरकारी नौकरी करने वाला बेटा नहीं देता था मां को पैसे, फिर SDM ने जो कदम उठाया वो...