Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर गुरुवार को दिखा. इस दौरान सीकर, कोटा, चुरू, गंगानगर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. इस बीच तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक शुक्रवार को भी राज्य के कई शहरों में मौसम इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, गंगानगर, चूरू, जोधपुर और बीकानेर में बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं तेज गति से हवा भी चल सकती हैं. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शक्रवार को राजस्थान के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 137 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में निकली लैब असिस्टेंट की बंपर भर्तियों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 12वीं पास करें अप्लाई


Jodhpur News: मायके से खुशी-खुशी विदा होकर ससुराल आई थी दुल्हन, 10 घंटे में हुई मौत, जानिए पूरा मामला