Rajasthan Weather Report Today 22 June 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के अनुसार बुधवार को राज्य के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर, चुरू, टोंक, सवाईमाधोपुर, बारां, जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.


इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गति की हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 22 जून से बारिश में कमी होगी. सिर्फ छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. 23 जून से मौसम साफ हो जाएगा और तीन दिन तक ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम


जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.


जोधपुर मौसम


जोधपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 192 दर्ज किया गया है.


उदयपुर मौसम


उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.



कोटा मौसम


कोटा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल यहां भी दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 है.


बाड़मेर मौसम


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 202 है.


ये भी पढ़ें-


Jodhpur News: पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी, परिजनों के डर से HC में लगाई गुहार, पुलिस सुरक्षा के आदेश


Udaipur News: उदयपुर में घर से भाग कर दो छात्राओं ने आपस में की शादी, ढाई महीने से घर से थीं गायब