Rajasthan Weather Report Today 23 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बारिश का दूसरा दौर शुरू होने के बाद लगातार रुक-रुक कर कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.


वहीं पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार को बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश और 23,24 और 25 जुलाई के बीच बीकानेर के साथ जोधपुर संभाग के जिलों में मध्यम, भारी और अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. भारी बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच शनिवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, नागौर, अजमेर, कोटा और भीलवाड़ा में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के अलावा एक या दो बार तेज बारिश होने की संभावना है.


जयपुर में इतनी बारिश हुई दर्ज


इसके अलावा जयपुर शहर, टोंक, दौसा, अलवर, चूरू, सीकर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, बारां, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इस बीच मौसम केंद्र जयपुर स्थित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में 103 एमएम, जबकि बूंदी के नैनवां में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इस बीच राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर मौसम
जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 54 दर्ज किया गया है.


जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज


उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 55 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 54 है.



बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 है.


ये भी पढ़ें- Ajmer News: गौहर चिश्ती को भड़काऊ नारेबाजी मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, कहा- आवेश में ऐसा किया