Rajasthan Weather and Pollution Report Today 25 May: राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम में भी ठंडक महसूस हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर के कम होने और मौसम साफ होने की संभावना जताई है, हालांकि राजधानी जोधपुर सहित कुछ जगहों पर आसमान में बादल दिख सकते हैं. 


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भरतपुर, जयपुर और कोटा के अलावा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में धूल भरी आंधी और 40 से 50 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है.


शनिवार को भी कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. गुरुवार से इस हफ्ते के अंत तक मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 122 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को धूल भरी आंधी चल सकती है. शनिवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके बाद फिर से आसमान के साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 162 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को धूल भरी आंधी चल सकती है. शनिवार और रविवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके बाद फिर से आसमान के साफ रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 142 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अब इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 176 है.


बाड़मेर


बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. 26 से 29 मई तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141 है.


ये भी पढ़ें-


RBSE 5th & 8th Results 2022: क्या आज जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे? रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट क्या है, जानें


Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में वाटर इमरजेंसी जैसे हालात, हरिके बैराज से पानी पहुंचने में लगेंगे सात-आठ दिन